Principal’s shameful act
छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ एक शासकीय स्कूल में स्कूल के प्रधान पाठक जो संकुल समन्वयक भी है। वह स्कूल के महिला वॉशरूम का वीडियो रिकॉर्डिंग करता था। स्कूल के महिला वासरूम में चालू हालत में वीडियो रिकॉर्डिंग करता मोबाइल फोन मिला। शिक्षिकाओं ने इसकी शिकायत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तिल्दा से भी की थी जहां पर उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद शिक्षिकाओं ने तिल्दा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जहां पुलिस ने प्रधान पाठक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया और उक्त प्रधानपाठक से पूछताछ की। पुलिस जांच में पता चला है कि मोबाइल स्कूल में पदस्थ प्रधान पाठक भूपेंद्र कुमार साहू का है। पुलिस आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानिए पूरा मामला
घटना तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र का है। ग्राम बिलाड़ी में मीडिल स्कूल है। स्कूल में प्रधान पाठक के पद पर भूपेंद्र कुमार साहू पदस्थ है, वह संकुल समन्वयक भी है। महिला शिक्षिकाओं की शिकायत के मुताबिक 1 जुलाई को स्कूल के लेडीज टॉयलेट के अंदर एक मोबाइल रिकाॅर्डिंग हालत में स्कूूल की शिक्षिका को मिला। टाॅयलेट के अंदर मोबाइल मिलने की सूचना के बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। शिक्षिकाओं ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी शिकायत तिल्दा नेवरा थाने में दर्ज कराई।
इधर, घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस स्कूल पहुंची और जांच में जुट गई। इस दौरान पता चला कि मोबाइल स्कूूल के प्रधान पाठक भूपेंद्र साहू का है। पुलिस ने तत्काल भूपेंद्र साहू को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल खुद के होने की बात कबूल कर ली है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसी ने ही वीडियो बनाने के लिए मोबाइल को टाॅयलेट में छुपाया था। यह शर्मनाक काम आरोपी पिछले दो माह से अंजाम दे रहा था। पुलिस ने शिक्षक के मोबाइल, लेपटाॅप को जब्त कर लिया है। साथ ही वीडियो के संबंध में उससे पूछताछ भी की जा रही है। आरोपी के खिलाफ थाने में आईटी एक्ट 66 डी, 77, 238 के तहत अपराध दर्ज कर आरेापी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।