रायपुर। रायपुर सेंट्रल जेल से एक बड़ी खबर आ रही है। जेल में बंद आर्म्स एक्ट के आरोपी पर बदमाशों ने ब्लेड से हमला कर दिया है। बताया जा रहा हैं कि आर्म्स एक्ट के आरोपी कृष्णा तिवारी को इस हमले में गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद उसे उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल में लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, कैदी को गंभीर अवस्था में आंबेडकर अस्पताल भेजा गया है , उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। ब्लेड के हमले की वजह से कैदी के शरीर पर गहरे जख्म हो गए हैं। जेल प्रबंधन घटना के पीछे कारणों का पता लगा रहा है।
गिलास को चाकू बनाकर हो चुका है हमला
साल 2019 के दिसंबर महीने में रकसेल गैंग और रफीक गैंग के बीच जेल में इसी तरह विवाद हुआ था तब आरोपियों ने जेल में रखे गिलास को काटकर एक नुकीला तेजधार हथियार बनाया। फिर इससे दूसरी गैंग के लोगों पर हमला कर दिया. हमले में रफीक नामक युवक को गंभीर चोट आई।उसे तत्काल जेल के अस्पताल वार्ड में भर्ती किया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद उसे मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था।