रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमर प्रकाश सावंत को प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह निर्णय मंडल के मुख्यालय, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा लिया गया है। निलंबन के दौरान सावंत को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। इस निलंबन से संबंधित विस्तृत जानकारी या कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। इस निर्णय से संबंधित आगामी कार्रवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।
