भिलाई। दुर्ग पुलिस बदमाशों और गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ इन दिनों बेहद ही सख्त रूप अपना रही है। छावनी थाना क्षेत्र में मारपीट और चाकूबाजी के तीन आरोपियों छावनी थाना की पुलिस न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि इन तीनों गुंडों का बारात (जुलुस) भी निकाला। आरोपियों का सड़क में जुलुस निकाला गया, जिससे समाज में ऐसे गुंडों के अंदर पुलिस खौंफ रहें और शहर में कानून व्यवस्था मैंटेन रहें। इसके साथ ही आम नागरिकों के अंदर सुरक्षा की भावना कायम रहें।

छावनी CSP हरीश पाटिल (राज्य पुलिस सेवा अधिकारी) ने बताया कि, मारपीट और चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने धनराज निर्मलकर, एस. विनय उर्फ बल्लू और बी. सीमर राव को गिरफ्तार किया है, तीनों की उम्र 19 वर्ष हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के परशु राम चौक के पास कल यानि सोमवार को मारपीट एवं चाकूबाजी की घटना हुई थी। दुर्ग SP जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा थाना छावनी के मारपीट एवं चाकूबाजी के प्रकरण के आरोपीगणो के विरूद्ध स्वय रूचि लेते हुए कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन सिंह राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छावनी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के नेतृत्व में छावनी पुलिस के द्वारा मंगलवार को आरोपियों को पकड़ा गया।
आरोपियों से पुलिस ने जब पूछताछ किया तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबुल करते हुए बताया कि, सोमवार को सुबह के समय पैदल जा रहे व्यक्ति को हम लोगों के द्वारा पैसा मांगा गया, पैसे नहीं देने पर उसे हमें माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली दी और उसके दाहिने पैर की जांघ के पास धारदार चाकु से वार कर दिए। छावनी थाना ने तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 294, 506 बी, 327, 34 और 25, 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय दुर्ग में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा भेज दिया है। घटना मे इस्तेमाल किए गए बुलेट बाइक भी चोरी का पाया गया, जिसका मामला थाना पुरानी भिलाई के अपराध क्रमांक 192/24 धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत दर्ज है। इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राम नारायण यदु, प्रधान आरक्षक आनंद तिवारी, आरक्षक जीतनारायण, संजय सोनी, त्रिलोक नाथ भाटी की अहम भूमिका रही है।