भिलाई। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल खुर्सीपार प्रखण्ड ने हनुमान जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर अंकुश साहू व गौरव गुप्ता के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह रैली शिव मंदिर केनाल रोड ज़ोन 3 खुर्सीपार से होकर दुर्गा मंदिर वार्ड में घूमकर कर श्रीराम चौक में समाप्त हुई।
इस रैली के मुख्य अतिथि श्रीराम जन्मोत्सव युवा विंग के मनीष पांडेय व विशिष्ठ अतिथि विनोद सिंह थे। उन्होंने इस आयोजन की सराहना की। कहा, इस तरह के आयोजन लगातार करते रहे। सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी भाई आगे आए।