भिलाई। ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अब स्वास्थ्य सेवा की दिशा में भी कदम बढ़ाया है। जिसके अंतर्गत संगठन द्वारा महीने के 1 दिन गांवों में जाकर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश मीडिया समन्वयक दीप सारस्वत ने बताया की शिविर में जरुरतमंदो की विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच व परामर्श के अलावा दवाईयां नि:शुल्क बांटे जाएंगे। संगठन द्वारा स्वास्थ्य सेवा के इस अभियान को गढ़बो स्वस्थ छत्तीसगढ का नाम दिया गया है।
इस अभियान के तहत गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टुबर को जिले के अहिवारा विधानसभाअंतर्गत ग्राम पंचायत कोड़िया में पहला नि:शुल्क शिविर लगाया जाएगा। इस अभियान के पोस्टर को प्रदेश खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने राजीव भवन में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में लांच किया।यह पोस्टर लांचिग कार्यक्रम ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर उपाध्यक्ष प्रत्युश भारद्वाज के मार्गदर्शन में प्रदेश समन्वयक भुवनेश कुमार साहू एवं दुर्ग चैप्टर अध्यक्ष ममता सिंह की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस प्रदेश समन्वयक दीप सारस्वत, विवेक अग्रवाल ,रोशन रिजवी,अमित नामदेव ,अंकित साहू, पृथ्वीराज चंद्राकर के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।