भिलाई। साई कॉलेज भिलाई के बॉटनी विभाग के सहायक प्राध्यापक दानेश्वर प्रसाद और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों ने आपदा एवं बाढ़ प्रबंधन ट्रेनिंग में भाग लेकर सभी पहलुओं को समझा एवं आवश्यकता पढ़ने पर अपनी सहभागिता देने का प्रण लिया। साई कॉलेज की यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी की इंचार्ज डॉ सोनल खंडेलवाल ने बताया कि छात्रों के द्वारा ली गई ट्रेनिंग का कॉलेज स्तर पर विस्तार किया जायेगा जिसके अंतर्गत अन्य छात्रों को इस ट्रेनिंग में दी गई जानकारी को प्रदान किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक छात्र आपदा एवं बाढ़ की स्थिति में अपना योगदान दे सकें। डॉ सोनल ने बताया कि ऐसे ट्रेनिंग कार्यक्रम छात्रों में अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक करने में मदद करते हैं।