स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापर, पुलिस ने किया भंडाफोड़: ग्राहकों के सामने होती थी लड़कियों की कैटवाक, टूरिस्ट वीजा पर आती थी विदेश की युवतियां

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापर, पुलिस ने किया भंडाफोड़

आगरा। आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित राइव स्पा सेंटर में खुलेआम देह व्यापार का खेल चल रहा था। विदेशी युवतियों से ग्राहकों के सामने कैटवाक कराया जाता था। पसंद करने पर रेट तय करने के बाद केबिन में भेज दिया जाता था।स्पा सेंटर के लिए डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह पर भवन किराए पर लेने के बाद एक लाख रुपये प्रतिदिन की कमाई की जा रही थी।

थाईलैंड की युवतियां टूरिस्ट वीजा पर आईं थीं आगरा
ताजगंज पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के आरोप में सात युवतियों और आठ युवकों को जेल भेजा था। इनमें संचालक भी शामिल था। तीन युवतियां थाईलैंड, दो म्यामार, दो उत्तर पूर्वी राज्यों की रहने वाली थीं। पांचों विदेशी युवतियां महीनों से आगरा में रह रही थीं। थाईलैंड की युवतियों के पास टूरिस्ट वीजा था। वे नियम विरुद्ध स्पा सेंटर में थैरेपिस्ट बनकर नौकरी कर रही थीं। जबकि उनके पास थैरेपिस्ट का कोई प्रमाण पत्र भी नहीं था। इसलिए युवतियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा भी लगाई गई है। युवतियों के गैर कानूनी तरीके से शहर में रुके होने की एलआइयू को भी जानकारी नहीं थी।

व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजते थे ग्राहकों को फोटो
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के पुलिस को पुख्ता प्रमाण मिले हैं। पुलिस ने मौके से 1.44 लाख रुपये भी बरामद किए थे। यह रकम एक दिन की स्पा सेंटर की कमाई के थे। कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि विदेशी युवतियों को ठेके पर बुलाया जाता था। पांच-सात महीने काम करने के बाद वह वापस चली जाती थीं।

स्पा सेंटर के संचालक अमित मिश्रा ने ग्राहकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा था। वह ग्राहकों को उस ग्रुप पर युवतियों के फोटो भेजा करता था। ग्राहकों के आने पर उनके सामने युवतियों से कैटवाक कराया जाता था। स्पा सेंटर के लिए लाइसेंस तो लिया गया था। मगर, इसमें अनैतिक गतिविधि चल रही थीं। इसलिए फिलहाल ताला लगा दिया गया है। स्पा सेंटर को सील करने के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।

ताजगंज क्षेत्र में मंगलवार को बंद रहे स्पा सेंटर
शहर में बड़ी संख्या में स्पा सेंटर खुल गए हैं। इनमें से अधिकांश स्पा सेंटर ताजगंज क्षेत्र में हैं। राइव स्पा सेंटर के मालिक, कर्मचारी और युवतियां व ग्राहकों के जेल भेजे जाने के बाद स्पा सेंटरों से ताले लटक गए। पूर्व में भी पुलिस की कार्रवाई के बाद स्पा सेंटर बंद हो गए थे। कई स्पा सेंटर नियम विरुद्ध ही संचालित हो रहे हैं। कमाई के लिए स्पा सेंटरों में युवतियों से देह व्यापार कराया जाता है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया तो...

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार को कुछ लोगों ने छोटी सी बात पर जान से मारने के नियत से धारदार चाकू...

CBSE 12वीं परिणाम घोषित: माइलस्टोन की अविषा और दिव्यांश...

भिलाई। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज कक्षा 12वीं (AISSCE) के परीक्षा परिणाम घोषित किए। परिणामों में माइलस्टोन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन...

CG – शर्मनाक मामला: 5 महीने प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को...

5 month pregnant girlfriend was given abortion pill क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवती की मौत हो गई. वह 5 महीने की प्रेग्नेंट...

CG – रेलवे की महिला अफसर सुसाइड केस मामले...

Update in the railway woman officer suicide case डेस्क। बिलासपुर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पदस्थ कमर्शियल इंस्पेक्टर विनीता साहनी की आत्महत्या मामले...

ट्रेंडिंग