भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया और दुर्ग कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द विधायक की रिहाई करने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि बलौदाबाजार पुलिस ने बिना नोटिस व सूचना के 17 अगस्त को भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने छलपूर्वक कार्रवाई की है।

दुर्ग जिला एनएसयूआई अध्यक्ष गुरलीन सिंह जी ने बताया, विधायक ने बलौदाबाजार पुलिस के नोटिस मिलने पर थाने पहुंचकर अपना पक्ष रखा था। तब पुलिस ने लगभग तीन घंटे तक पूछताछ की थी, लेकिन बलौदाबाजार पुलिस अचानक बिना किसी सूचना के शासन प्रशासन के दबाव में आकर पुलिस ने छलपूर्वक कार्रवाई की। इसके विरोध में दुर्ग जिला एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और देवेंद्र यादव की बिना किसी कार्रवाई के रिहाई की मांग की।
गुरलीन ने कहा, सतनामी समाज, एनएसयूआई एवं यूथ कांग्रेस के निर्दोष लोगों के उपर गलत कार्रवाई कर जेल भेजा गया, सभी को रिहा करें। इस दौरान आकाश कनोजिया, सोनू साहू, आदित्य नारंग, गुरमुख सिंह मेहरा, फतेह सिंह, मेशांक मिश्रा, मुजम्मिल, संगम यादव, सुरेन्द्र बाघमारे, विनीश साहू, लोकेश भारती, राहूल सिंह, निखिल चैबे, केतन तिवारी, बाबी सिंह, करन वैष्णव, अक्षय कुर्रे, मेजर सागर, प्रशांत राव, अनिरुद्ध पवार, पीयुष सिंह एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।