भिलाई। भिलाई में कैनाल रोड का कार्य शुरू होने जा रहा है इसी बीच कैनाल रोड को लेकर जनता की कुछ आपत्ति आई है जिसे देखते हुए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इस रोड को सेंटर से 40–40 फिट न करके 30–30 किया जाए। सेन ने कहा कि जनता की भावना के अनुरूप ही क्षेत्र में विकास होंगे। हमारे क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं होगा जिसमें जनता की भलाई नहीं हो। कैनाल रोड का निर्माण क्षेत्र के लिए एक बड़े विकास कार्य के रूप में देखा जाना चाहिए। इस निर्माण कार्य में जिस किसी के भी घर को तोड़ा जाएगा, उसे मात्र 75000 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाएगा। उन्होंने प्रभावित लोगों से अपील की है कि इस विकास कार्य को पूरा करने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें क्योंकि यह कार्य भिलाईयंस की सुविधा के लिए ही किया जा रहा है।
