छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी: कांग्रेस ने की 3 चुनावी घोषणा, लघु वनोपजों की MSP पर 10 रूपए अतरिक्त, KG से PG तक पढ़ाई फ्री… राहुल बोले- हमने किसानों का कर्ज माफ किया, भाजपा गरीबों का पैसा अदानी को दे रही…

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापुर में राहुल गांधी चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे। राहुल गांधी बीते 10 महीने चौथी बार छत्तीसगढ़ आए है.में आपको बता दें, यहां पहले चरण में चुनाव होना है। भानुप्रतापपुर में सभा के दौरान राहुल गांधी ने कहा, हमने जो वादा किया उसे पूरा किया। सरकार बनते ही हमने दो घंटे में किसानों का 10 हजार करोड़ कर्ज माफ किया, बिजली बिल हाफ की, आदिवासियों को उनकी जमीनें वापस दिलाई। कांग्रेस गरीबों के लिए काम करती है लेकिन भाजपा गरीबों का पैसा अदानी दो रही है।

चुनावी घोषणा भी
कांग्रेस ने आज अपनी पांचवी चुनावी घोषणा का ऐलान कर दिया है। राहुल गांधी ने भानुप्रतापपुर की सभा में घोषणा की, तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4000 रु प्रोत्साहन राशि प्रति वर्ष मिलेगी। वहीं KG से PG तक की पढ़ाई मुफ्त में होगी। सभी सरकारी स्कूल-कॉलेज में मुफ्त पढ़ाई होगी। सभा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि…

  • हमारी गारंटी: लघु वनोपजों की MSP पर अतिरिक्त 10 रुपए दिए जाएँगे.
  • हमारी गारंटी: छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों/कॉलेजों में KG से लेकर PG तक शानदार मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
  • हमारी गारंटी: प्रत्येक तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को अनिवार्य बोनस देने के उद्देश्य से “राजीव गांधी तेंदूपत्ता संग्राहक न्याय योजना” आरंभ की जाएगी, जिसके अंतर्गत प्रत्येक संग्राहक परिवार को 4000 रु बोनस के रूप में प्रतिवर्ष प्राप्त होंगे।

राहुल गांधी ने भाषण में क्या कुछ कहा?

  • हमने जो वायदे किए उसे तत्काल पूरा किया, जिस काम को बीजेपी ने कहा था हम नहीं कर सकेंगे उसे हमने दो घंटें में पूरा कर दिखाया।
  • 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ किया। पांच लाख मजदूरों और किसानों को 7 हजार रुपए हर साल दिए।
  • केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के खिलाफ कानून बनाकर उन्हें नुकसान पहुंचाया और अदानी को लाभ पहुंचाया।
  • हम मनरेगा लाए तो केंद्र ने इसे बेकार बताया।
  • ​​देश को कैबिनेट सेक्रेटरी चला रहे हैं।
  • ओबीसी वर्ग को जागरूक होना पड़ेगा, आपको ठगा जा रहा है। आपकी सरकार ओबीसी की सरकार नहीं है और ये बात हर ओबीसी युवा को समझना होगा… पहला कदम जाति जनगणना है।
  • नरेंद्र मोदी कभी ओबीसी के मामलों पर चर्चा नहीं करते। मोदी जी आप जाति जनगणना से क्यों डरते हो। हम ये अन्याय नहीं होने देंगे। छत्तीसगढ़ सरकार – – – जाति बेस्ड जनगणना करवाएगा और सच्चाई आपके सामने लाकर रख देगी।
  • देश में 55 प्रतिशत ओबीसी वर्ग के हैं लेकिन मोदी जी ये बात नहीं बताते।
  • ओबीसी के लिए कांग्रे का पहला कदम जाति जनगणना है।
  • मोदी जी जातीय जनगणना से डरते हैं। कांग्रेस इसे जल्द पूरा कराएगी।
  • आदिवासी का मतलब जो हिंदुस्तान के पहले मालिक, पूरी जमीन के असली मालिक। आदिवासियों को जमीन का अधिकार मिलना चाहिए। जल, जमीन की रक्षा की जानी चाहिए।
  • वनवासी का मतलब जंगल में रहने वालों से है। सच्चा शब्द आ​दिवासी है।
  • मध्यप्रदेश में बीजेपी नेता ने आदिवासी पर पेशाब किया। ये उनकी सोच है।
  • तेंदूपत्ता की खरीदी 4500 रुपए करने जा रहे हैं।
  • छत्तीसगढ़ी, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषा जरूरी है। बीजेपी नेता 24 घंटे हिंदी बोलते हैं लेकिन अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाते हैं। इसलिए – हमने अंगजी माध्यम के स्कूल खोलें ताकि गरीब के बच्चे भी पढ़ सकें।
  • केजी से लेकर पीजी तक किसी भी वर्ग के छात्रों को छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
  • नोटबंदी, जीएसटी से सिर्फ अदानी को फायदा हुआ। हमारी सरकार फिर से बनेगी तो हम सभी वादों को लागू करेंगे।
  • रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए भानुप्रतापुर रवाना हुए।
  • रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए भानुप्रतापुर रवाना हुए।
  • इससे पहले भूपेश बघेल ने कहा- भाजपा नेताओं की बातों की गारंटी नहीं है। राहुल गांधी की बातों पर लोगों को भरोसा है क्योंकि हमने ​​2 घंटे में किसानों का – 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया, आदिवासियों की जमीन वापस दिलाई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग