इस महीने दसूरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे राहुल गांधी: ट्रैन से कर सकते है सफर, कल देखने लायक रहेगा नजारा… आवास न्यास सम्मेलन’ में 597.61 करोड़ के 413 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन; जानिए

  • CM बघेल की विशेष पहल पर शुरू की जा रही है ‘‘छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास न्याय योजना‘‘
  • ‘‘छत्तीसगढ़ राज्य सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023‘‘ में 10 लाख 76 हजार 545 परिवार आवासहीन एवं कच्चे मकान वाले पाये गये हैं
  • इन परिवारों को चरणबद्ध रूप से मिलेगी आवास के लिए सहायता
  • प्रथम चरण में आवासहीन 47 हजार 90 परिवारों को आवास के लिए मिलेगी सहायता
  • राहुल गांधी ने ट्रैन से बिलासपुर जाने का किया है फैसला

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी कल छत्तीसगढ़ आ रहे है। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल यानि 25 सितम्बर को बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम सकरी में आयोजित ‘आवास न्यास सम्मेलन’ में क्षेत्रवासियों को 597 करोड़ 61 लाख रूपए की लागत के 413 विकास कार्याें की सौगात देंगे। जिसमें 123 करोड़ 42 लाख रूपए की लागत के 246 कार्याें का शिलान्यास तथा 474 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत के 167 कार्याें का लोकार्पण शामिल है। साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सम्मेलन में हितग्राहियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं के अंतर्गत सामग्री और चेक का वितरण करेंगे। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद राहुल गांधी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

ट्रैन से बिलासपुर जाना चाहते है राहुल गांधी
आपको बता दें राहुल गाँधी वो रायपुर से बिलासपुर तक का सफर ट्रेन से तय कर सकते हैं । ट्रेन से बिलासपुर जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें सड़क मार्ग से सफर करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा – वो रायपुर तो आ रहे हैं, सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं, ट्रेन से भी जा सकते हैं। लेकिन जिस तरह से छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द हो रही हैं, लेट हो रही हैं तो मैंने यही सजेस्ट किया है कि वो जाएं सड़क मार्ग से भले ही ट्रेन से आने का रिस्क लें। इसके साथ ही CM बघेल ने बताया कि, ट्रेनों का कोई भरोसा नहीं है। जितनी ट्रेनें अभी रद्द हुई हैं उन्हें देखते हुए कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। जिस ट्रेन से राहुल गांधी बिलासपुर जाने वाले हैं वो कल भी 4 घंटे लेट थी आज भी यही हाल है। आपको बता दें कि राहुल गांधी बिलासपुर इंटरसिटी से सफर कर सकते हैं। बोगी अभी तक तय नहीं हुई है।

सुबह इतने बजे छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे राहुल
मिली जानकारी के अनुसार संभावना है कि राहुल गांधी सुबह 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। नेताओं से कुछ देर चर्चा के बाद सवा 11 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर रवाना होंगे। शाम 5 बजे भी वो बिलासपुर से एलटीटी एक्सप्रेस से रायपुर पहुंचेंगे और रात सवा आठ बजे फ्लाइट से दिल्ली लौट जाएंगे। अभी ये तय नहीं है कि राहुल ट्रेन की जनरल, स्लीपर या एसी बोगी में सफर करेंगे। उनके साथ सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव, स्पीकर चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज भी होंगे।

इन कार्यों का होगा भूमिपूजन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भूमिपूजन किए जाने वाले कार्यों में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत 13.78 करोड़ रूपए की लागत से 21 विभिन्न सड़क निर्माण कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विकास योजना बिलासपुर अंतर्गत 3.74 करोड़ रूपए की लागत से 2 सड़कों का नवीनीकरण कार्य, जल संसाधन विभाग बिलासपुर अंतर्गत 14.24 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले खारंग जलाशय में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना फास्ट ट्रेक अंतर्गत कमाण्ड क्षेत्र विकास एवं जल प्रबंधन कार्य, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 9.32 करोड़ रूपए की लागत से 17 स्वास्थ्य केन्द्रों तथा स्वास्थ्य अधोसंरचनाओं का निर्माण व विस्तार, लोक निर्माण विभाग सेतु विकास निगम अंतर्गत 8 करोड़ 92 लाख रूपए की लागत जिला बिलासपुर के आमागोहन से बगबुड़ा मार्ग पर अरपा नदी पर पुल निर्माण तथा 2 करोड़ 35 लाख रूपए की लागत से बिलासपुर-रतनपुर कटघोरा मार्ग के किलोमीटर 30/2 पर खारून नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण, जल संसाधन संभाग कोटा अंतर्गत 2 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत से महुआकापा एनीकट निर्माण तथा 2 करोड़ 34 लाख रूपए की लागत से रानीबचली एनीकट निर्माण कार्य शामिल हैं।

इन कार्यों का होगा शिलान्यास
इसी प्रकार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बिलासपुर अंतर्गत 2 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से सामुदायिक सामाजिक भवन, कौशल प्रशिक्षण भवन, सार्वजनिक शौचालय सहित कुल 9 निर्माण कार्य, जनपद पंचायत मस्तुरी में 98 लाख की लागत से 6, बिल्हा में 01 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत से तथा तखतपुर में 01 करोड़ 65 लाख रूपए की लागत से 8 विभिन्न निर्माण कार्य, नगर पालिक निगम बिलासपुर में 36 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से 148 विकास कार्य, विद्युत विभाग बिलासपुर के बिल्हा विकासखण्ड अंतर्गत 01 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत से 33/11 केव्ही सब स्टेशन का निर्माण, लोक निर्माण विभाग बिलासपुर (क्रमांक-02) अंतर्गत 15 करोड़ 14 लाख रूपए की लागत से 03 सड़कों का निर्माण, लोक निर्माण विभाग बिलासपुर (क्रमांक-01) अंतर्गत 02 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से 02 स्कूल भवन तथा 01 सामाजिक भवन निर्माण कार्य शामिल है। इसी प्रकार नगर पंचायत तखतपुर में 01 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से 10 भवन तथा नाली निर्माण कार्य, नगर पंचायत बिल्हा अंतर्गत 02 करोड़ 55 लाख रूपए की लागत से 6 विभिन्न विकास का शिलान्यास शामिल है।

इन कार्यों का होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा लोकार्पित किए जाने वाले कार्यों में विकासखण्ड तखतपुर के गनियारी में 7 करोड़ 04 लाख रूपए की लागत से रीपा में गार्मेंट फैक्ट्री तथा विकासखण्ड बिल्हा अंतर्गत नगोई में 7 करोड़ 04 लाख रूपए की लागत से रीपा में गार्मेंट फैक्ट्री का लोकार्पण किया जाएगा। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 03 करोड़ 25 लाख रूपए की लागत से 11 स्वास्थ्य केन्द्र भवनों, जल संसाधन संभाग कोटा अंतर्गत 18 करोड़ 18 लाख रूपए की लागत से 7 एनीकट एवं 01 जलाशय निर्माण कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत 6 करोड़ 02 लाख रूपए की लागत से 16 विभिन्न स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय का उन्नयन कार्य, जनपद पंचायत मस्तुरी अंतर्गत 3 करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से 25 कार्य, बिल्हा अंतर्गत 45 लाख रूपए की लागत 03 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

इसी प्रकार नगर पालिक निगम बिलासपुर में 321 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से 75 विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से 201 करोड़ की लागत से विकासखण्ड बिल्हा अंतर्गत मिशन अमृत (पार्ट-01) सतहीय जल प्रदाय योजना तथा 100 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत से मिशन अमृत (पार्ट-02) डिस्ट्रिब्यूशन कार्य का लोकार्पण शामिल है। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग क्रमांक-02 बिलासपुर अंतर्गत 34 करोड़ 04 लाख रूपए की लागत से 6 तथा लोक निर्माण विभाग क्रमांक-01 अंतर्गत 22 करोड़ 21 लाख रूपए की लागत से 7 विभिन्न कार्य का लोकार्पण किया जाएगा। जनपद पंचायत कोटा अंतर्गत 71 लाख रूपए की लागत से 05 तथा स्मार्ट सिटी बिलासपुर अंतर्गत 49 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत से 23 विकास कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा।

आवास न्याय सम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्टॉल में मुख्य अतिथि राहुल गांधी और मुख्यमंत्री बघेल हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र तथा आवास न्याय योजनांतर्गत 25 हजार रूपए के मान से प्रथम किश्त की राशि का अंतरण करेंगे। इसी प्रकार कौशल विकास विभाग अंतर्गत गारमेंट फैक्ट्री हेतु अनुबंध पत्र निष्पादन तथा महिला स्व-सहायता समूह को 20 लाख रूपए की चक्रीय निधि का चेक प्रदान करेंगे। श्रम विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना अंतर्गत 500 हितग्राहियों को 01 लाख के मान से चेक, आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत 1117 हितग्राहियों को शहरी वनाधिकार पत्र वितरित करेंगे।

Exit mobile version