छत्तीसगढ़ के चार संभाग में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी पड़ने लगी है। सोमवार को रायपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। इस बीच एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 19 मार्च से 21 मार्च तक रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, हरियाणा-उत्तर प्रदेश के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से एक सिस्टम बना हुआ है। इसकी वजह से तीन दिन प्रदेश में बादल, बारिश की स्थिति बन रही है।

प्रदेश में रायपुर सबसे ज्यादा गर्म

सोमवार को रायपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 39.6 रिकॉर्ड किया गया। वहीं 18.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है। सोमवार को पारा 39.6 डिग्री डिग्री रहा। यह नॉर्मल से 3.8 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान भी यहां 26.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 4.7 डिग्री ज्यादा है।

Exit mobile version