छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतावनी : दुर्ग समेत इन जिलों में अगले 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी, प्रदेश में अब तक औसत से 10% ज्यादा वर्षा

भिलाई। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 3 घंटों में बलौदाबाजार, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, कोरबा, रायपुर में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। बता दें कि प्रदेश में अब तक 714 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।बेमेतरा, जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सरगुजा को छोड़कर 16 जिले सामान्य बारिश की श्रेणी में आ गए हैं। इनमें से 12 में तो सामान्य से 59% तक ज्यादा बारिश हो चुकी है।

प्रदेश में अब तक औसत से 10 फीसदी ज्यादा बारिश

छत्तीसगढ़ में करीब 19 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से राज्य में अब औसत से 10% ज्यादा पानी गिर चुका है। प्रदेश में अब तक 714 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। वैसे अब तक 647.3 मिलीमीटर बारिश होनी थी। जुलाई के पहले पखवाड़े तक 20 जिले कम बारिश वाले थे। इनमें से बेमेतरा, जशपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और सरगुजा को छोड़कर 16 जिले सामान्य बारिश की श्रेणी में आ गए हैं। इनमें से 12 में तो सामान्य से 59% तक ज्यादा बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक-दो दिन अभी अच्छी बारिश होगी।

Exit mobile version