1 जनवरी को छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतावनी: बारिश के साथ होगी नए साल की शुरुआत, इन संभागों में छाए रहेंगे बादल

1 जनवरी को छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतावनी

रायपुर: छत्तीसगढ़वासियों के नए साल की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों ने ये संभावना जताई है। बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले एक दो दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है। वही बदल छायें रहने से तापमान में बढ़ोत्तरी होगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।

1 जनवरी को सरगुजा और बस्तर संभाग में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ (पश्चिम से आने वाली हवा)) के असर के कारण होगा। पूर्व से आने वाली हवाओं में नमी ज्यादा होने के कारण दो दिनों के बाद रात का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।

Exit mobile version