रायपुर ब्लाइंड मर्डर केस: पुलिस ने 2 नाबालिग समेत 4 को किया गिरफ्तार… शराब पार्टी के दौरान ऐसा क्या हुआ? सीमेंट पोल से चेहरे पर वार; पढ़िए

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपी और 2 नाबालिग आरोपी गिरफ्तार हुए है। पुलिस ने बताया कि, आरोपियों ने तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिरवे स्थित कान्हा राईस मील के पीछे शुक्लाभाठा सिरवे खार में हत्या की घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने मृतक की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसके चेहरे पर सीमेंट पोल का टुकड़ा पटक दिया था। पुलिस की माने तो गाली गलौच का विवाद हत्या का कारण बना है। घटना में शामिल 2 नाबालिग को चिन्हांकित कर गिरफ्तार करने में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की अहम भूमिंका रहीं। चारों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 174/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।

पुलिस ने बताया कि, दिनांक 30.04.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तिल्दा नेवरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिरवे स्थित कान्हा राईस मील के पीछे शुक्लाभाठा सिरवे खार में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है, कि सूचना पर थाना तिल्दा नेवरा एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा घटना स्थल जाकर देखने पर पाया गया कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था तथा उसके चेहरा व सिर भाग में चोट लगने से खून निकलकर सूख गया था एवं वहीं पर पड़े सीमेंट पोल का टुकड़ा में भी खून लगा था। प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा मृतक के सिर चेहरा में वार कर मार कर गंभीर चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दिया गया था।

अंधे कत्ल की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा वीरेन्द्र चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तिल्दा नेवरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात मृतक के संबंध में पतासाजी करते हुये आसपास के लोगों व ग्रामों में पूछताछ कर मृतक की पहचान गोविंदा पाण्डेय पिता कृष्णा पाण्डेय उम्र 24 साल निवासी बसंतपुर नवागांव पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मारवाही। हाल पता – कान्हा राईस मील का निर्माणाधीन गोदाम ग्राम घुलघुल थाना तिल्दा नेवरा रायपुर के रूप किया गया, जो ग्राम घुलघुल स्थित कान्हा राईस मील का निर्माणाधीन गोदाम का चौकीदार था। टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में घटना स्थल के आसपास, निर्माणाधीन गोदाम में कार्य करने वाले लोगों सहित आसपास स्थित ग्रामवासियों से पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा घटना में संलिप्त आरोपी ग्राम तुलसी नेववरा निवासी चन्द्रकामता भारती उर्फ कामता भारती, बिमलेश यादव एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर चारों के द्वारा हत्या की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।पूछताछ में आरोपियों/अपचारी ने बताया कि दिनांक घटना को चारों ग्राम तुलसी के धान फड़ के सामने स्थित गौठान में शराब सेवन कर रहे थे, इसी दौरान मृतक गोविंदा पाण्डेय वहां से जाते समय आरोपियों/अपचारी को गाली गलौच करने लगा, जिस पर चारों मिलकर मृतक को दौड़ाने लगे तो मृतक भाग रहा था इसी दौरान उसे पकड़कर उसके साथ मारपीट किये तथा आरोपियान/अपचारी अपने दोपहिया वाहन में मृतक को जबरन अपने साथ बैठाकर घटना स्थल ले गये जहां पुनः उसके साथ मारपीट किये एवं पास पड़े सीमेंट पोल के टुकडे़ से उसके सिर पर वार मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या दिये एवं मृतक के मोबाईल फोन को ले जाकर फेंक दिये।

चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग दोपहिया वाहन जप्त कर चारों के विरूद्ध थाना तिल्दा नेवरा में अपराध क्रमांक 174/25 धारा 103(1), 238(क), 3(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी चन्द्रकामता भारती उर्फ कामता भारती पूर्व में भी लूट के प्रकरण में थाना तिल्दा नेवरा से जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार

  1. चन्द्रकामता भारती उर्फ कामता भारती पिता छगन भारती उम्र 25 साल निवासी ग्राम तुलसी वार्ड क्रमांक 05 थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।
  2. बिमलेश यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 19 साल निवासी बिजली ऑफिस के पीछे ग्राम तुलसी थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर।
  3. विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक।

    कार्यवाही में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. संतोष वर्मा, कृपासिंधु पटेल, आर. धनंजय गोस्वामी, संजय मरकाम, प्रकाश नारायण पात्रे तथा थाना तिल्दा नेवरा से सउनि. भरत देवांगन, आर. नवीन लहरे एवं किशोर शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।