रायपुर गोलीकांड अपडेट: रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता, अगले दिन ही पकड़ें गए सभी आरोपी… ओडिशा भागने की थी तैयारी, दुर्ग-रायपुर बॉर्डर से दबोचे गए; IG-SSP ने की इनाम की घोषणा

रायपुर। रायपुर के थाना गंज क्षेत्र में केन्द्रीय जेल रायपुर के सामने बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक युवक साहिल पर फायरिंग करने की घटना सामने आई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त हथियार और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।

4 नवंबर 2024 को हुई इस घटना में साहिल निवासी टिकरापारा रायपुर पर मोटर सायकल सवार अज्ञात हमलावरों ने सुनियोजित तरीके से कट्टा से गोली चलाई और फिर फरार हो गए थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद थाना गंज में अपराध दर्ज किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 विशेष टीमों का गठन किया गया। रायपुर पुलिस ने अपनी चौकस कार्रवाई से आरोपियों को रायपुर और दुर्ग की सीमाओं के पास नंदनवन क्षेत्र में घेरकर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (25 वर्ष) और शाहरूख पिता मोहम्मद आरिफ (19 वर्ष), दोनों निवासी मौदहापारा रायपुर के रूप में की गई है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कट्टा और कारतूस का खाली खोखा भी बरामद किया है।

पुलिस ने जब मामले की गहनता से जांच शुरू की, तो उन्हें पता चला कि मुख्य आरोपी अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया और हीरा छुरा इस वारदात में शामिल थे और वे उड़ीसा भागने की योजना बना रहे थे। इस जानकारी के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्परता दिखाते हुए इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, इन आरोपियों को फरार होने में मदद करने वाले दो अन्य आरोपियों – नरेंद्र जगत उर्फ सुदामा और रवि जाल को भी गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने टीम के सदस्य को उनकी शानदार कार्यवाही के लिए पुरस्कृत किया। पुलिस महानिरीक्षक ने टीम को 25,000 रुपये और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 10,000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

  1. अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया (47 वर्ष), निवासी नवभारत प्रेस के पीछे रजबंधा तालाब, थाना मौदहापारा रायपुर
  2. हीरा छुरा (24 वर्ष), निवासी लालगंगा राजीव आवास कॉलोनी, थाना गोलबाजार रायपुर
  3. शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (उम्र 25 साल), निवासी मौदहापारा, रायपुर
  4. शाहरूख (उम्र 19 साल), पिता मोहम्मद आरिफ, निवासी मौदहापारा, रायपुर
  5. नरेंद्र जगत उर्फ सुदामा (22 वर्ष), निवासी ब्लॉक नंबर व्ही-4, मकान नंबर 14, थाना कबीर नगर रायपुर
  6. रवि जाल (34 वर्ष), निवासी आदर्श नगर, थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर
Exit mobile version