Raipur News : कार से साढ़े 4 करोड़ कैश बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर. राजधानी में चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुखबिर की सूचना पर चेकिंग प्वाइंट पर इनोवा कार से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए नगद बरामद किया गया है. पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, जिससे पैसे के संबंध में पूछताछ की जा रही है. पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है.

इस मामले आजाद चौक सब डिवीजन सीएसपी IPS अमन झा ने बताया कि बड़ी मात्रा में नगद रकम बरामद किया गया है. कार चालक और उसके सहयोगी ने रकम की कोई जानकारी नहीं दी है. फिलहाल जब्ती की कार्रवाई कर आगे जांच की जा रही है.

Exit mobile version