रायपुर पुलिस ने बदमाश को अवैध देशी पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार… आरोपी पर हत्या समेत आधा दर्जन केस दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अवैध रूप से देशी पिस्टल रखने वाले आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी पिस्तौल भी छीन ली है। आजाद चौक के बदमाश अरूण यादव के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट जैसे आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज है। DIG और SSP लाल उम्मीद सिंह के निर्देश पर ASP पश्चिम रायपुर दौलतराम पोर्ते, CSP आजाद चौक रायपुर अमन कुमार झा (IPS) के मार्गदर्शन में लगातार सक्रिय बदमाशों एवं अपराधिक तत्वो के विरूद्ध कार्रवाई किया जा रहा है। पुलिस से मिली के अनुसार, 22 जनवरी 2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई और सोशल मीडिया से जानकारी मिली कि थाना आजाद चौक के गुण्डा बदमाश अरूण यादव उम्र 29 साल अपने पास अवैध रूप से देशी पिस्टल रखा है। बदमाश द्वारा अपराध घटित करने की आशंका पर थाना आजाद चौक पुलिस त्वरित रवाना हुई तथा घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा गया। बदमाश के कब्जे से एक देशी पिस्टल चालू हालत में जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 23/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए जप्त पिस्टल के संबंध में अग्रिम जानकारी एवं पूछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।

Exit mobile version