सरेआम मर्डर करने वाला आरोपी पकड़ा गया: रायपुर पुलिस ने कुछ घंटों में ही क्रैक किया केस… हिस्ट्रीशीटर था मृतक, 9 FIR थे दर्ज; ये वजह आई सामने

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सुबह एक युवक की सरेआम हत्या की खबर ने सनसनी फैला दी थी। रायपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ घंटे के भीतर ही अरेस्ट कर लिया। रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र के अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा में आरोपी शुभम साहू (18) ने गोपी निषाद की हत्या कर दी। आरोपी ने सरेआम युवक को मौत के घाट उतार दिया।वारदात के बाद घायल युवक को गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया। शरीर से ज्यादा खून बहने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि, मृतक गोपी निषाद थाना आजाद चौक का हिस्ट्रीशीटर था। जिसके विरूद्ध अपराधिक मामलों के 09 केस दर्ज है।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी शुभम साहू ने पुरानी रंजिश के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया। एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट और आजाद चौक पुलिस थाना की टीम ने संयुक्त कार्यवाही की है। पुलिस ने बताया कि, प्रार्थिया कमलेश्वरी निषाद ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने पुत्र गोपी निषाद के साथ शिवनगर आजाद चौक में रहती है। दिनांक 8 अप्रैल 2025 को प्रार्थिया का पुत्र गोपी निषाद प्रातः मंगलम भवन चौक की ओर घुमने गया था, कि मंगलम भवन चौक पास स्थित मुरारकर काम्पलेक्स पास शुभम साहू पुरानी रंजिश को लेकर उसके पुत्र गोपी निषाद की चाकू मारकर हत्या कर दिया, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी शुभम साहू के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 89/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

हत्या की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा (भा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी आजाद चौक को आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करते हुये आरोपी के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुये प्रकरण में आरोपी शुभम साहू को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी आजाद चौक, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. विजय पटेल, दीपक बघेल, आर. राकेश पाण्डेय, टीकम साहू, अभिषेक सिंह एवं शिवम द्विवेदी तथा थाना आजाद चौक से उनि. लिखन वर्मा, मेंजस लकड़ा, आर. सचित शर्मा एवं मुकेश कुमार पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

Exit mobile version