Raipur South by-election Result Live : : पहले राउंड की गिनती पूरी, भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने बनाई बढ़त, जानिए किसे कितना वोट मिले…

रायपुर। छत्तीसगढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।264 डाक मत पत्रों की गिनती पूरी हो चुकी है। डाक मत पत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को बढ़त मिली है। EVM की गिनती शुरू हो गई है। दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पीछे चल रहे।

सुनील सोनी ने पहले राउंड से बढ़त बनाई है। पहले राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 2798 वोट और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को 3583 वोट मिले हैं। आकाश शर्मा 785 वोट से पीछे चल रहे।

उपचुनाव में 50 प्रतिशत हुई है वोटिंग

बता दें कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 50 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 1 लाख 35 हजार वोट पड़े हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार लगभग 10 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है। बीजेपी ने सुनील सोनी को तो वहीं कांग्रेस ने आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। इनके साथ 30 और उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Exit mobile version