स्मृतिनगर में राजीव चौबे ने बनाया जीत का रिकॉर्ड: लगातार चौथी बार संभालेंगे स्मृतिनगर सोसाइटी में अध्यक्ष की कुर्सी, पैनल की एकतरफा जीत, देखिए चुनाव परिणाम

भिलाई। स्मृतिनगर गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित का चुनाव आज संपन्न हुआ। गहमा-गहमी के बीच देर शाम को चुनाव परिणाम आए। चुनाव परिणाम को लेकर जैसी अपेक्षा थी, उससे कहीं ज्यादा बेहतर रिजल्ट चौबे पैनल को मिला है। परिणाम एकतरफा रहा।

राजीव चौबे और उनके पैनल से जुड़े लोगों की एकतरफा जीत हुई है। स्मृतिनगर सोसाइटी प्रदेश की सबसे बड़ी सहकारी सोसाइटी है। इस सोसाइटी में लगातार तीन बार से चौबे ही चुनाव जीतते आए हैं, इस साल चौथी बार चुनाव जीते हैं। राजीव चौबे ने इस जीत के साथ रिकॉर्ड बना लिया है।

जानकारी के मुताबिक, राजीव चौबे को 433 वोट मिले हैं। मनोज अग्रवाल को 246 वोट, सुरेश कुमार अग्रवाल को 241, राजेंद्र सिंह कलसी को 413 वोट, देवव्रत चौधरी को 386 वोट, संदीप चौधरी को 422 वोट, तुलाराम टंडन को 232 वोट, कमलेश देवांगन को 184 वोट, अमित देशमुख को 383 वोट, प्रेम रंजन सिंह को 221 वोट, रीता तिवारी को 393, एसके मदनाल को 357 वोट, गणेश शंकर मिश्रा को 253 वोट, बलदेव सिंह को 216 वोट और सुरेंद्र सिंह को 380 वोट मिले हैं।

Exit mobile version