भूपेश सरकार के बजट से हर वर्ग खुश, उन्नती के राह पर लगातार चलेगा छत्तीसगढ़: राजेंद्र साहू

भिलाई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज पेश किये गए बजट को जनहित के मद्देनजर ऐतिहासिक बजट बताया है। इसमे गांव से लेकर शहर के विकास का विजन है, वहीं आम जनता, अधिकारी, कर्मचारी, किसान, मजदूर वर्ग के लिए शानदार योजनाओं का प्रावधान किया गया है। बजट से हर वर्ग को राहत मिलेगी।

पुरानी पेशन योजना लागू करने से पूरे प्रदेश के अधिकारी- कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। विधायक निधि की राशि दो करोड़ से बढ़ाकर चार करोड़ की गई है। इससे हर विधानसभा क्षेत्रों का विकास होगा। ग्राम पंचायत की अनुमति के बिना गांव में खदान शुरू नहीं होने की घोषणा और इसी तरह सरपंचों का भत्ता प्रतिमाह दो हजार से बढ़ाकर 4000 करने से पंचायती राज व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

450 करोड़ के प्रावधान से आवासहीन परिवारों को राहत मिलेगी। इसी तरह न्याय एवं आर्थिक सुरक्षा दिलाने राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर नया योजना में आगामी वर्ष से वार्षिक सहायता राशि 6000 से बढ़ाकर 7000 किया गया है। इसमें हर वर्ग की बेहतरी है।

Exit mobile version