भिलाई। दुर्ग सम्भाग के राजनांदगांव जिले के आगामी खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को विजयी बनाने पेंडरवानी सेक्टर चुनाव प्रभारी राजेंद्र साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने अपने प्रभार क्षेत्र में सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारियाँ की बैठक ली।
इसमें चुनाव अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में बूथ प्रभारी रामानुज रजक, पुलेन्दर् साहू महन्गु कोसरिया, संतोष कुमार, अश्वनी कुमार आदि उपस्थित थे। लालपुर बूथ कमेटी के सदस्यों की बैठक लालपुर में भी आहुत की गई। यहां कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी यशोदा वर्मा के पक्ष में डोर-टू- डोर प्रचार कर छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार की किसान मज़दूर युवा एवं आमजन हितैषी योजनाएँ के बारे में क्षेत्र की जनता को जानकारी देकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील करने का फैसला लिया गया।
बैठक में निरंजन धनकर, महन्गु कोसरिया, भावेश पाल, कन्हैया पटेल, घनश्याम पाल, सुमेश्वर यदु, वानिस पटेल, जितेंद्र पटेल, लोमस यादव, हेमलाल पटेल, पोषण यादव, शम्भु पटेल, दिनेश पटेल, सहदेव पटेल, लेखराम पटेल, संजय यादव, गोविंद राम पटेल, छोटेलाल यादव, अहमद चौहान, राकेश सिन्हा आदि उपस्थित थे।