- अ.भा.तै. साहू महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर राज्य अतिथि घोषित
रायपुर। छत्तीसगढ़ में राजिम महोत्सव स्थल पर कल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजिम जयंती महोत्सव आयोजित है। राजिम के त्रिवेणी संगम में राजिम जयंती समारोह मनाया जाएगा। प्रदेश साहू संघ के द्वारा आमसभा और स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन रखा गया है।


छत्तीसगढ़ साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू ने बताया कि, आयोजन में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रमुख अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर और बिलासपुर सांसद एवं BJP छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे। प्रमुख अतिथि अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर को राज्य शासन ने राज्य अतिथि घोषित किया है।



इसके अलावा पूर्व हस्तशिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष दीपक तारांचद साहू, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू समेत समाज के जनप्रतिनिधि व गौरव बतौर अतिथि शामिल होंगे। साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आनंद साहू, संगठन महामंत्री प्रेमकिशन साहू की टीम बाइक रैली निकालेगी। इसकी तैयारी पूरी हो गई है। आनंद साहू व प्रेमकिशन साहू अपनी टीम के साथ राजिम रवाना हो चुके हैं।


मुख्यमंत्री ने राजिम भक्तिन माता जयंती की दी बधाई और शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को राजिम भक्तिन माता जयंती की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री बघेल ने कहा है कि धर्मनिष्ठा और कर्मठता की प्रतीक राजिम माता के नाम पर छत्तीसगढ़ की धार्मिक और ऐतिहासिक नगरी राजिम का नाम पड़ा है। छत्तीसगढ़ का राजिम अब केवल धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि तीन नदियों के साथ विभिन्न संस्कृतियों, सम्प्रदायों का संगम स्थल बन गया है। उन्होंने कहा कि भक्तिन तेलिन माता का त्याग, तपस्या और सत्कर्म हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।

बता दें कि, फिंगेश्वर राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह का आयोजन 7 जनवरी को राजिम में अयोजित हैं, जिसके तैयारी के संबंध में युवा प्रकोष्ठ का बैठक साहू छात्रावास में आयोजित किया गया। जिसमें युवा प्रकोष्ठ द्वारा माता राजिम मंदिर से लेकर नवापारा नगर एवं राजिम नगर होते कार्यक्रम स्थल तक बाइक रैली का कार्यक्रम किया जाना साथ ही अखिल भारतीय तैलिक महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय दत्त क्षीर सागर के अगुवाई करते बाइक रैली का आयोजन होना है।

उक्त बैठक को जिला अध्यक्ष नारायण साहू राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला राम साहू, महासचिव जिला साहू संघ नेहरू साहू, पूर्व जिला महासचिव दिलीप साहू, प्रदेश संगठन महामंत्री प्रेम साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष राजू साहू, प्रदेश संगठन सचिव स्वतंत्र साहू, प्रदेश संगठन सचिव प्रवीण साहू, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अनुशासन साहू, जिला महासचिव युवा प्रकोष्ठ प्रवीण साहू, तहसील साहू संघ सचिव हेमराज साहू ने संबोधित किया और युवाओं को बाइक रैली में बढ़चढ़ कर हिस्से लेने की बात कही गयी। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन सचिव विरेन्द्र कुमार साहू ने किया और आभार प्रदेश संगठन सचिव रिकेश साहू ने किया। इस बैठक में ईश्वरी साहू, दुलीकिशन साहू, पवन साहू, घनश्याम साहू, श्याम साहू समाज सदस्य उपस्थित रहे।

भोलेशंकर साहू, रामकुमार साहू, भावनी साहू, राजू साहू, ओमकार साहू, रोशन साहू, मनीष साहू, हरिश साहू, संजू साहू, चेमन साहू, लोकेश साहू, गज्जू साहू, ललित साहू, साहू, नेपाल हरिशंकर साहु, अजय साहू, सहित अन्य साहू समाज के लोग मौजूद रहें।


