माइलस्टोन जूनियर विंग में सेलिब्रेट किया गया रक्षाबंधन… सभी बच्चों को बताया गया राखी का महत्व

भिलाई। माइलस्टोन जूनियर विंग में शुक्रवार 16, अगस्त को रक्षाबंधन उत्सव बड़ी धूम-धाम के साथ मनाया गया। माइलस्टोन में कोई उत्सव हो और सजावट न हो ऐसा नही हो सकता सब तरफ बड़ी-बड़ी राखियाँ बनाकर लगायी गयीं और माइलस्टोन की डायरेक्टर ममता शुक्ला ने सभी बच्चों के लिए राखियां मंगवायी और वितरित की। कई बच्चे तरह-तरह की राखियाँ अपने घर से भी लाये थे। सभी बच्चों को राखी का महत्व बताया गया कि राखी बांधने का मतलब क्या होता है सभी बच्चों ने ये वादा किया कभी किसी को परेशान नहीं करेंगे, सबकी बात मानेंगे और “राखी हम सबका त्यौहार है’ फिर सबने एक दूसरे को राखी बांधी। PG-1 व PG2 के बच्चों का उत्साह देखने लायक था अपने हाथ को सभी लोगों को दिखा दिखा कर खुश हो रहे थे वहीं LKG और UKG के बच्चे थोड़े समझदार भी है वो अपने तरीके से एन्जॉय कर रहे थे, बच्चे अपनी मैम से बोले मैम आपको भी राखी बांधेगे राखी हम सबका त्यौहार है, उनकी खुशी का कोई ठिकाना ही नही था। प्रिंसिपल मैम श्रीमती हेमा गुप्ता ने सभी बच्चों के साथ इस त्यौहार का भरपूर आनंद लिया। इस तरह प्रेम और मित्रता के प्रतीक इस रक्षाबंधन त्यौहार की सभी लोगों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।