मैत्री नगर में रामजन्मोत्सव: चना व शरबत का किया वितरण, अतिथि रजनी बोलीं – हमें भगवान राम के चरित्रों से लेनी चाहिए सीख

भिलाई। रिसाली निगम क्षेत्र के वार्ड 27 मैत्री नगर में रामनवमीं हर्षोल्लास से मनाया गया। इसमें बतौर अतिथि सांसद विजय बघेल की धर्मपत्नी रजनी बघेल, सरयू ब्राह्मण समाज से प्रभुनाथ मिश्रा एवं पार्षद सुनंदा पप्पू चंद्राकर व अन्य पार्षद थे। कार्यक्रम में पधारी रजनी बघेल ने कहा कि भगवान श्रीराम हम सबके आदर्श हैं। हमें उनके जीवन चरित्रों से सीख लेनी चाहिए।

वही प्रभुनाथ मिश्रा ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे भाजा हैं। यहां भांजे का विशेष सम्मान होता है। आज राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारकर पुनः रामराज्य लाना चाहिए।

इस अवसर पर आयोजकों ने आम राहगीरों को चना व शरबत का वितरण किया। उत्सव में अनिल मिश्रा, उमेश पांडेय, त्रिभुवन पांडे, गिरिजाशंकर पांडेय, ममता शर्मा, उर्मिला पांडेय, अनु चंद्राकर, सुधाकर रेड्डी, विक्की सोनी, सुजीत यादव, राजू चंद्राकर, बीएन सिंह व राजीव खुल्लर सहित वार्डवासी मौजूद थे।

Exit mobile version