रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड और मंडी समिति कर्मचारी महासंघ के नवनियुक्त सहसचिव रमेश दुबे का शपथ ग्रहण समारोह अटल नगर, नया रायपुर में आयोजित हुआ। इस मौके पर प्रमुख रूप से आई.ए.एस. धनंजय नेम और कृषि मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के ओएसडी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान महेंद्र सिंह सावनी, एम.डी. छत्तीसगढ़ कृषि विपणन मंडी बोर्ड, नया रायपुर ने रमेश दुबे को शपथ दिलाई और उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर एक उत्साहपूर्ण माहौल बना हुआ था। कार्यक्रम में रमेश दुबे को शुभकामनाएं देने के लिए कई लोग उपस्थित थे और उन्हें बधाई दी।
