नई दिल्ली। राजस्थान में एक महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने पूर्व भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा पर गंभीर आरोप लगाया है. महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर ने भंवर सिंह पलाड़ा पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर पूर्व भाजपा नेता भंवर सिंह पलारा और उनके कर्मचारियों सहित कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आईपीसी की 376-डी (सामूहिक दुष्कर्म) सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप
वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर ने पूर्व भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर थाने में भंवर सिंह पलाड़ा समेत उनके कर्मचारियों और कुछ अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि दर्ज रिपोर्ट में नागौर के पूर्व एएसपी का नाम भी शामिल हैं. पीड़िता का आरोप है कि भीलवाड़ा पुलिस लाइन स्थित उसके क्वार्टर पर भंवर सिंह पलाड़ा ने साल 2018 से 2021 तक कई बार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है.
जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट दर्ज होने के साथ ही पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है. पीड़ित महिला ने पूर्व भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा पर कई बार अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. भंवर सिंह भाजपा की टिकट से विधायक का चुनाव भी लड़ चुका है, जबकि उनकी पत्नी सुशील कंवर पलाड़ा विधायक भी रह चुकी हैं. बागी होकर अजमेर जिला प्रमुख का चुनाव लड़ने और जीतने के बाद भाजपा ने सुशील कंवर पलाड़ा और उनके पति भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था.