राजनांदगांव। राजनांदगांव में युवती से बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। दरहसल आरोपी और पीड़िता की पहचान सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम में हुई थी। आरोपी ने पहले पीड़िता को अपने बातों में फंसाया और शादी करने का झांसा दिया। इसी दौरान आरोपी ने युवती के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है। आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक युवती के द्वारा थाना आकर एक लिखित शिकायत आवेदन पेश किया गया। जिसमें उसने बताया कि, धर्मेन्द्र राठौर पिता जयवीर राठौर उम्र 18 वर्ष निवासी शिक्षक नगर वार्ड नं0 12 से वर्ष 2023 में मोबाईल में इंस्टाग्राम के माध्यम से जान पहचान और बातचीत शुरू हुई। उसके बाद प्रार्थ्रिया को आरोपी के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म किया गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में धारा 376 भादवि कायम कर जांच में लिया गया।
महिला संबंधी अपराध को संवेदनशीलता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एंव अति पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदशन में टीम बनाकर अभियुक्त धर्मेन्द्र राठौर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन, उप निरीक्षक देवदास भारती, महिल प्रधान आरक्षक सुषमा सोनकर, महिला आरक्षक पेमिन कतलम, आरक्षक पारख साहू एवं आरक्षक संतोष महिपाल की भूमिका सराहनीय रही।