अविनाश छग प्रीमियर लीग टी-20 टूर्नामेन्ट : रश्मि पावर किंग दुर्ग ने मारी बाजी, एसीसी भिलाई इंडियंस को 21 रनों से पछाड़ा, अंकित रहे मैन ऑफ द मैच

भिलाई। छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अविनाश छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (CPL) टी-20 टूर्नामेन्ट एसीसी भिलाई और रश्मि पावर किंग्स (दुर्ग) के बीच खेला गया। इस एलमिनेटर मैच में रश्मि पावर किंग (दुर्ग) की टीम ने बाजी मारी। सेक्टर 1 में खेले गए इस मैच में रश्मि पावर किंग (दुर्ग) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया।

बेहतर बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवरों में सात विकेट गंवाकर 149 रनों की चुनौती पेश की। एसीसी भिलाई इंडियंस ने बीसवें ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 128 का आंकड़ा ही छू सकी। इस प्रकार एलमिनेटर मैच में रश्मि पावर किंग (दुर्ग) ने 21 रनों से जीत दर्ज की। विजेता टीम के खिलाड़ी अंकित सिंह को बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।


Exit mobile version