रविश ने NDTV को कर दिया Bye-Bye: अडाणी की हिस्सेदारी के बाद रविश ने लिया फैसला…महीनेभर पहले ही रविश ने किया है Youtube चैनल

नई दिल्ली। पत्रकार बिरादरी को लेकर बड़ी खबर है। देश के जाने-माने पत्रकार रविश कुमार ने NDTV से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे की खबर को NDTV ग्रुप की प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह ने पुष्टि की है। प्रेसिडेंट सुपर्णा सिंह की तरफ़ से वहां के कर्मचारियों को एक मेल भेजा गया जिसमें लिखा है, “रवीश ने एनडीटीवी से इस्तीफ़ा दे दिया है और कंपनी ने उनका इस्तीफ़ा तुरंत प्रभाव से लागू करने की गुज़ारिश को स्वीकार लिया.”

रवीश का इस्तीफ़ा प्रणय रॉय और राधिका रॉय के आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर्स के पद से इस्तीफ़ा देने के एक दिन बाद आया है। ये कंपनी एनडीटीवी की प्रमोटर ग्रुप व्हेकिल है। इससे ठीक एक दिन पहले आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने अपने इक्विटी शेयर की जानकारी दी थी. जिसमें से 99.5 फ़ीसदी इक्विटी शेयर विश्व प्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के पास हैं, ये वो कंपनी है जिसका अधिग्रहण अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एएमजीमीडिया नेटवर्क्स ने किया है। इसके साथ ही अडानी ग्रुप के पास अब एनडीटीवी की 29.18 फ़ीसदी हिस्सेदारी है। रवीश कुमार अपने प्रोग्राम ‘रवीश की रिपोर्ट’ से मशहूर हुए और बाद में प्राइम टाइम के साथ एनडीटीवी इंडिया के प्रमुख चेहरा बने रहे. उन्हें रैमन मैगसेसे पुरस्कार मिल चुका है। वो सरकार की आलोचना के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।

Exit mobile version