छत्तीसगढ़ में 3000 पदों पर भर्ती परीक्षा स्थगितः नई तारीखों का ऐलान जल्द ही, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी द्वारा परिचारक (लाइन) के पदों लिए 21 से 26 फरवरी तक प्रस्तावित दस्तावेज सत्यापन व शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दी गई है। इसकी नई तिथि आगामी दिनों में घोषित की जाएगी।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर होल्डिंग कंपनी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के अनुसार परिचारक (लाइन) के 3000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे, जिसकी मेरिट लिस्ट के आधार प्रथम चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 से 26 फरवरी तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव व रायगढ़ तथा जगदलपुर एवं अंबिकापुर में होनी थी। प्रशासनिक कारणों से शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा की नई तारीख आगामी दिनों में घोषित की जाएगी।

Exit mobile version