दुर्ग शहर को बिजली ओवरलोड से मिलेगी राहत: 5.7 करोड़ रुपए से लगाए जाएंगे सब स्टेशन…शहर विधायक वोरा ने की थी सरकार से पहल

दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र के 85 हजार आवासीय एवं व्यावसायिक विद्युत उपभोक्ताओं को बार बार ओवरलोड के कारण बिजली गोल होने से मुक्ति दिलाने के लिए विधायक अरुण वोरा की पहल पर शासन द्वारा 2 अतिरिक्त 33/11 के व्ही विद्युत उपकेंद्र स्थापित करने हेतु 5.70 करोड़ की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिससे पॉलीटेक्निक कालेज परिसर में 2.24 करोड़ से एवं 3.46 करोड़ से गया नगर में उपकेंद्रों का निर्माण कराया जाएगा।

– वरिष्ठ विधायक वोरा ने अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि 2 उपकेंद्रों का निर्माण हो जाने से शहर की विद्युतीकरण क्षमता में वृद्धि होगी एवं नए कनेक्शन प्रदाय की क्षमता बढ़ने के साथ ही गर्मी एवं उमस के मौसम में अधिक लोड पड़ने के कारण लाइट गोल होने से परेशान नही होना पड़ेगा।

  • 2 उपकेंद्र से ना सिर्फ गयानगर,रामनगर, शंकर नगर, राजीव नगर, गिरधारी नगर, ब्राम्हण पारा, ढीमर पारा, शीतला नगर, हरना बांधा, चंडी मंदिर,पोलसाय पारा, ग्रीन चौक ,जी ई रोड, स्टेशन रोड के क्षेत्रों में नए कनेक्शन दिए जा सकेंगे।
  • बल्कि बाकी के उपकेंद्रों का भी लोड कम होने से पूरे शहर की जनता को इसका लाभ प्राप्त होगा।
  • अधीक्षण अभियंता सतीश वर्मा ने बताया कि अब तक 11 विद्युत उपकेंद्र शहरी क्षेत्र में संचालित थे 2 अतिरिक्त केंद्रों से क्षमता में सीधे 20 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
  • जनसुविधा की दिशा में यह बड़ी उपलब्धि है।
  • वर्तमान में शहर में 1470 ट्रांसफॉर्मर के माध्यम से आपूर्ति की जा रही है।
  • जिनकी संख्या समय समय पर मांग के अनुरूप बढ़ाया जाना अब सरल होगा।
  • इस दौरान एल्डरमैन राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय, गोपाल सिन्हा, पिंकी राजपूत, सोनिया सिन्हा, अंकिता राजपूत सहित वार्डवासी मौजूद थे।


Exit mobile version