रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव भी कराए जाने की तैयारी है। इसी कड़ी में प्रदेश के सभी 33 जिला पंचायतों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी लिस्ट के अनुसार एक भी जिला पंचायत ओबीसी के लिए आरक्षित नहीं होगी।