CG – पुलिस विभाग में फेरबदल: इंस्पेक्टर, SI सहित कई पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला… SP ने जारी किया आदेश… देखिए लिस्ट By Aditya - September 21, 2024 FacebookTwitterWhatsAppTelegram CG बालोद। बालोद में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। एसपी ने जिले में के थानों में पदस्थ 15 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। जारी आदेश के मुताबिक 4 निरीक्षक, 4 सब इंस्पेक्टर, 7 एएसआई के नाम शामिल है।