रिसाली में लक्ष्मी नगर, फेज-2 और ग्रीनसिटी के रहवासी पहुंचे होम मिनिस्टर साहू के पास; 350 घरों की रोजमर्रा की समस्याओं की दी जानकारी… कॉलोनी वासियों को नहीं मिल रही है नगर निगम की सुविधाएंRI

भिलाई। शनिवार को लक्ष्मी नगर, फेज-2 एवं ग्रीनसिटी, रिसाली, जिला दुर्ग के 30 प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से भेंट कर ग्रीनसिटी एवं फेज-2, लक्ष्मीनगर में बनी कॉलोनी के करीब 350 घरों की रोजमर्रा की समस्याओं से अवगत कराया एवं जल्द से जल्द इसके निवारण की मांग की।

प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व दीपक चौधरी ने किया। साथ ही विभिन्न ब्लॉक के प्रतिनिधि के रूप में रत्नेश साहू, सुरजीत डे, शिव कुमार यदु, कमलजीत सिंग, सुजीत बिस्वास, सुखनंदन साहू, चंद्राकर, सुब्रत भट्टाचार्य, रात्रे, सोनी, संजय वर्मा अजय धर अनिमेष चौधरी त्रिलोक सिंह ठाकुर धनंजय चंद्राकर कुलेश धीरवानी रोहित गजपाल डीजी राव अपने साथियों के साथ शामिल थे। कॉलोनी की महिलाओं का प्रतिनिधित्व श्रीमती सरोज साहू एवं श्रीमती छाय सिंह ने किया।

प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को ज्ञापन सौंप कर जानकारी दी है कि, कॉलोनी लगभग 8 साल पुरानी हो चुकी हैं। रहवासियों द्वारा पूर्व में नगर पालिक निगम को एवं पिछले 3 सालों से नगर पालिक निगम,रिसाली को नियमानुसार, लगातार सर्विस टैक्स का भुगतान किया है, पर आज तक कॉलोनी के लोगो को नगर पालिक निगम द्वारा आम जनता को दी जाने वाली सुविधाओं, जैसे पानी की सप्लाई, स्ट्रीट लाइट, साफ सफाई आदि से बिल्डर द्वारा हैंड ओवर ना होने की बात कहकर, वंचित रखा गया हैं।

प्रतिनिधि मंडल की बात सहानुभूति पूर्वक सुनने के पश्चात माननीय मंत्री जी ने, रिसाली नगर पालिक के कमिश्नर श्री अंकुश देवांगन जी को बुलाकर, ज्ञापन के बारे मे चर्चा की एवं इसे प्रस्ताव के रूप में एम.आई. सी. की बैठक में प्रस्तुत कर आगे अनुमोदन हेतु शासन को भेजने के लिए कहा। गृह मंत्री से सकारात्मक आश्वासन प्राप्त होने के पश्चात सुखनंदन साहू ने प्रतिनिधि मंडल की ओर से उनका आभार व्यक्त किया एवं आशा व्यक्त किया कि कॉलोनीवासियों को मंत्री का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त होता रहेगा।

Exit mobile version