भिलाई। बजरंग भक्त युवा रक्तदान सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर व सम्मान समारोह गुरु द्वारा केम्प-1 भिलाई में मनाया गया। इसमें प्रजा सेवा समिति को रक्तदान व सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सेवा सम्मानित किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से रक्तवीर व सामाजिक संस्थाओ को आमंत्रित किया गया। बजरंग भक्त युवा रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक सीएच शंकर राव, अध्यक्ष अवतार सिंह का आभार व्यक्त किया गया। सम्मान समारोह में प्रजा सेवा समिति की ओर से सम्मान समिति के सेवक जेडी खान, दीपक कुमार, श्रीनिवास सर, विमल कुमार, रवि काशा, संतोष दलाई व उदय किरण ने प्राप्त किया। एमआईसी मेंबर मन्नान गफ्फार खान ने समिति के कार्यों को सराहा और रक्तदान के क्षेत्र में बढ़िया काम करने वालों के कार्यों की प्रसंशा की। मन्नान ने कहा कि, लोगों की मदद करने वालों के हरदम साथ हैं।