दुर्ग। पचरीपार दुर्ग निवासी बीएसपी सेवानिवृत कर्मचारी गोवर्धन लाल साहू का मंगलवार 25, जून को आकस्मिक निधन हो गया है। वे 84 वर्ष के थे। गोवर्धन लाल साहू अशोक साहू, संतोष साहू, आशा साहू, कोमल साहू और मधु साहू के पिता थे। अंत्येष्टि का कार्यक्रम बुधवार को जुनवानी स्थित मुक्तिधाम में संपन्न होगा।
