रामनगर के लिए रिकेश सेन की नयी योजना; जरुरतमंदों को फ्री में दिए जाएंगे गैस कनेक्शन, एकात्म परिसर में पूर्व CM रमन ने किया शुभारंभ, बोले- रिकेश ने भूपेश को दिखा दिया आइना

– भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर रायपुर में औपचारिक रूप से योजना का शुभारंभ

– पूर्व सीएम रमन सिंह ने रिकेश सेन की थपथपाई पीठ

– रिकेश की तारीफ करते रमन बोले-भूपेश सरकार को रिकेश ने दिखा दिया है आइना

– रामनगर की महिलाओं ने रमन सिंह से मुलाकात कर प्राप्त किया फ्री गैस कनेक्शन और राशन कार्ड

भिलाई। वार्ड-26 रामनगर के पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन अपने कामों के लिए जाने जाते हैं। इस बार जो काम किया है, उसकी चर्चा और तारीफ पूरे प्रदेशभर में हो रही है। रिकेश सेन ने जरूरतमंद व गरीब परिवार के लिए एक योजना की शुरुआत की है। योजना के तहत उन परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन मिलेगा, जिनके पास गैस सिलेंडर या गैस कनेक्शन नहीं है। रिकेश सेन ने इस योजना का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय फ्री गैस कनेक्शन योजना रखा गया है। इसके लिए स्वयं रिकेश ने पहल की। बिना किसी सरकारी मदद से वार्डवासियों की चिंता रिकेश ने की है।

इसकी औपचारिक शुरुआत भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने की। रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया। पूरे आयोजन में इसकी चर्चा रही। पूर्व सीएम रमन ने हितग्राहियों को गैस कनेक्शन और राशन कार्ड बांटा। रिकेश सेन के साथ 100 से ज्यादा महिलाएं रायपुर पहुंची थी। वहां जाने के बाद रमन समेत सभी नेताओं ने भिलाई से गई महिलाओं का सम्मान दिया। उन्हें गैस कनेक्शन का कार्ड और राशन कार्ड देकर शुरुआत की।

सबने की योजना की तारीफ, रमन बोले- रिकेश ने दिखा दिया भूपेश को आइना
नगर निगम भिलाई के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रिकेश सेन की इस योजना की तारीफ प्रदेशभर में होती रही। पूर्व सीएम रमन ने कहा, छत्तीसगढ़ की सरकार को हमारे युवा पार्षद रिकेश सेन ने भूपेश सरकार को आइना दिखा दिया है। भाजपा का हरेक कार्यकर्ता अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति की चिंता करता है। उनका विकास करता है। हमारी पार्टी के होनहार पार्षद व जुझारू कार्यकर्ता रिकेश सेन ने भी वही कर दिखाया है। भाजपा के स्थापना दिवस पर इस तरह के नेक काम करने से पहचान बनती है। लोगों के दिलों में जगह बना लेते हैं। भाजपा नेता प्रकाश बजाज ने कहा, रिकेश सेन के घर में हालही में आग लग गई। घर में इतना बड़ा दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। बावजूद उन्होंने इस तरह की अच्छी पहल की है। ये बड़ी बात है। नेता प्रतिपक्ष मिलन चौबे का कहना है कि, रिकेश सेन की इस योजना की जैसी बाकी जगहों में इसे शुरू करना चाहिए। महिलाओं को धुएं से राहत मिलेगी।

रिकेश बोले-गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश
पार्षद रिकेश सेन का कहना है कि, वार्ड में जरूरतमंद महिलाओं के पास गैस कनेक्शन नहीं था। उन्हें राहत प्रदान करने की कोशिश के लिए इस योजना की शुरुआत की है। आने वाले दिनों में वार्ड के अलावा आसपास के लोगों को फ्री गैस कनेक्शन दिया जाएगा। रिकेश ने कहा, आगे भी इस योजना को लगातार क्रियान्वित करेंगे।

Exit mobile version