वैशालीनगर विधायक रिकेश की अपील: 25 दिसंबर को आंगन में तुलसी सजाएं…स्कूलों में बच्चों को तुलसी के पौधे बांटने का आह्वान, डीईओ से हुई चर्चा, सूर्या मॉल से फैंसी ट्री हटवाए गए

भिलाई। वैशालीनगर के विधायक रिकेश सेन ने एक और पहल की है। उन्होंने सभी घरों के आंगन में तुलसी चौरे को सजाने संवारने की अपील की है। आगामी 25 दिसंबर के लिए यह पहल रिकेश ने की है। स्कूलों में भी सभी बच्चों को तुलसी के पौधे का आह्वान उन्होंने किया है। इसके लिए विधायक रिकेश ने डीईओ दुर्ग से चर्चा की है। उन्हें फोन पर इस संबंध में निर्देशित किया है। रिकेश ने बीती रात को सूर्या मॉल जुनवानी में लगे फैंसी ट्री को हटवाया। दरअसल, फैंसी ट्री की जगह तुलसी के पौधे लगाकर उसे संवारने को कहा है। हालांकि, उनके इस पहल को सभी सराहना कर रहे हैं। रिकेश का कहना है कि, भावी और मौजूदा पीढ़ी को धर्म-संस्कृति, परंपरा के बारे में पता होना चाहिए। सनातनी के बारे में अधिकांश बच्चों को नहीं पता है। इसकी शुरुआत हमें तुलसी पूजा और आंगन में तुलसी चौरे को संवारकर करनी होगी।

Exit mobile version