रिसाली निगम को मिले 8 एल्डरमैन: संगीता और तरूण हुए रिपीट…साहू, वर्मा समेत इन्हें बनाया एल्डरमैन, मंत्री ताम्रध्वज साहू की अनुसंशा पर फाइनल हुई है ये लिस्ट, देखिए सबके नाम

भिलाई। राज्य सरकार ने नगर निगम रिसाली के लिए एल्डरमैन की नियुक्ति कर दी है। एल्डरमैन को नामांकित पार्षद कहा जाता है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, छग नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा-9, उपधारा की शक्तियों का पालन करते हुए नामांकित पार्षदों की नियुक्ति की है।

रिसाली निगम को 8 एल्डरमैन मिले हैं। इनमें से तरूण बंजारे और संगीता सिंह को रिपीट किया गया है। इसी प्रकार मो. निजाम, संध्या वर्मा, संतू दास, शिशिर कुमार साहू, अजीत यादव और जी. राहुल कुमार को एल्डरमैन बनाया गया है। संध्या वर्मा मरोदा सेक्टर की रहने वाली हैं। सामाजिक कार्यों में सदैव सक्रिय रहती हैं। वहीं तरूण बंजारे भी डूंडेरा क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं। वहां रहकर लगातार काम करते हैं।

एल्डरमैन की नियुक्ति पर मेयर शशि सिन्हा और सभापति केशव बंछोर ने बधाई दी है और बेहतर कार्य कर निगम क्षेत्र के विकास में योगदान देने के लिए कहा है।

Exit mobile version