रिसाली के मैत्रीकुंज मुख्य मार्ग अब अंधेरे से होगा मुक्त… पार्षद धर्मेंद्र भगत के प्रयासों से रोशनी से जगमगाएगा क्षेत्र, भूमिपूजन संपन्न

रिसाली। रिसाली निगम के वार्ड 23 प्रगति नगर के पार्षद धर्मेंद्र भगत के अथक प्रयासों से आखिरकार मैत्रीकुंज मुख्य मार्ग आशीर्वाद भवन तक अंधेरे से मुक्त हो जाएगा। यह मार्ग, जो बरसों से अंधेरे में डूबा हुआ था, अब रोशन होगा, जिससे प्रगति नगर, मैत्री कुंज, न्यू रुआबंधा कॉलोनी और आकांक्षा कुंज के रहवासियों को रात के अंधेरे में डरने की आवश्यकता नहीं होगी।

पार्षद भगत ने बताया कि यह कार्य विधायक ललित चंद्राकर और सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर के आशीर्वाद से संभव हो पाया है। इस क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों से इस मार्ग पर रोशनी की मांग उठ रही थी, लेकिन अब नगर निगम रिसाली द्वारा यहां लाइट लगाई जाएगी, जिससे लोगों को रात में आने-जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।

इस कार्य का भूमि पूजन वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा पूर्ण विधि-विधान से किया गया। कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह अध्यक्ष, मधुरीशा वेलफेयर एसोसिएशन, लोरिक पाल, एल जी गुप्ता, शीला प्रकाश, मंजू लता पांडे, और वार्ड के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्य को लेकर खुशी जताई और क्षेत्रवासियों के लिए एक नई सुबह का स्वागत किया। पार्षद भगत ने कहा कि अगले 20 दिनों में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा, जिससे यहां के निवासियों को बेहतर और सुरक्षित यातायात की सुविधा मिलेगी।

Exit mobile version