हुडको की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन का अल्टीमेटम…भाजयुमो महामंत्री रितेश बोले-अगर व्यवस्था नहीं सुधरी तो जिम्मेदारों के घर के बाहर फेंकेंगे कचरा

भिलाई। हुडको की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन की तैयारी है। जिला भाजयुमो के महामंत्री रितेश सिंह ठाकुर ने बयान जारी कर कहा है कि, विगत छह-सात दिनों से भिलाई नगर निगम के स्वच्छताकर्मी हड़ताल में बैठे हुए हैं। उनकी समस्याओं के समाधान पर ध्यान देने के बजाए, भारत जोड़ों के नाम पर आडंबर यात्रा में फोटो बाज़ी वाले विधायक और नगर निगम के कठपुतली मेयर अपने निजी कार्यों में व्यस्त है। भिलाई की जनता कचरा ना उठाये जाने पर त्रस्त हैं। इससे जानलेवा बीमारी फैलने का भी डर है।
हुडको के नागरिक अत्यंत ही परेशान और चिंतित है। हुडको के चौक- चौराहों में गन्दगी फैली हुईं है। साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था अत्यन्त ही लचर है। रितेश ने चेतावनी दी है कि तीन दिनों के अंदर सभी के घरों से कचरा नहीं उठाया गया तो हुडको की जनता के साथ सभी के घरों से स्वयं कचरा उठा कर विधायक और महापौर के घर के सामने कचरा ले जाके फेकेंगे ।

Exit mobile version