CG में सड़क दुर्घटना: बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, हादसे में 8 छात्र हुए घायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सबका इलाज जारी

बच्चों से भरी स्कूल वैन पलटी, हादसे में 8 छात्र हुए घायल

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्कूल वैन पलटने से 8 छात्र घायल हो गए। बताया जा रहा है कि,ड्राइवर की लापरवाही के कारण वैन पलटी है। इसके बाद सभी छात्रों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहसपुर लोहारा में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शुक्रवार के दिन महराटोला रोड के स्कूल वैन पलटने से 8 छात्र घायल हो गए। इसके बाद सभी छात्रों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद शहसपुर लोहारा में भर्ती कराया गया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि, वाहन के पहिए के नीचे बड़ा पत्थर आ जाने से यह घटना हुई है। ड्राइवर की लापरवाही के कारण वैन पलटी है। वही ड्राइवर को मामूली चोट आई है।

Exit mobile version