CG – NH 30 पर भीषण सड़क हादसा: ट्रक और कार की बीच आमने-सामने हुई टक्कर… स्कूटी भी आई चपेट में… एक की मौके पर मौत, कई लोग घायल

NH 30 पर भीषण सड़क हादसा

फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में नेशनल हाइवे 30 पर ट्रक और कार में जबरदस्त टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, कार के पीछे चल रही स्कूटी भी चपेट में आ गई। इस हादसे में कार सवार रायपुर निवासी विजय चौतवानी की मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो महिलाएं और दो बच्चे भी घायल हो गए। स्कूटी में सवार तीन लोगों को भी चोटें आई हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के फरसगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कोंडागांव जिले के नेशनल हाइवे 30 में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रक, कार और स्कूटी की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार एक की मौत हो गई। वहीं स्कूटी और कार में सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Exit mobile version