ये दिवाली गड्‌ढों से राहत देने वाली, क्योंकि दुर्ग में लंबे इंतजार के बाद जीई रोड का डामरीकरण शुरू…विधायक वोरा के निर्देश के बाद तेजी से चल रहा काम

भिलाई। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने आज दुर्ग शहर में 64 करोड़ की लागत से जीई मार्ग के उन्नयन और सौंदर्यीकरण कार्य योजना के तहत सड़क डामरीकरण कार्य प्रारंभ कराया। राजेंद्र पार्क चौक से मिनीमाता चौक तक डामरीकरण किया जाएगा। वोरा ने कहा है कि दिवाली के बाद इस कार्य में तेजी आना चाहिये। नेहरू नगर चौक से मिनीमाता चौक तक जीई रोड के उन्नयन और सौंदर्यीकरण की योजना का काम तेजी से पूरा किया जाए।


वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समीक्षा बैठक में प्रदेश भर की सड़कों पर डामरीकरण, पैचवर्क आदि के कार्य करने निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद दुर्ग शहर में सड़क डामरीकरण कार्य सहित पैचवर्क किया जा रहा है। अगले कुछ दिनों में शहर की सभी सड़कों की हालत दुरुस्त हो जाएगी। वोरा ने आज पीडब्लूडी अधिकारियों को जीई रोड के डामरीकरण का कार्य गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये हैं।


आज राजेंद्र पार्क चौक पर सड़क डामरीकरण कार्य प्रारंभ किये जाने के अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, राजेश शर्मा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, शिवाकांत तिवारी, प्रकाश गीते, मोहित वाल्दे, कांति पारख सहित अन्य नागरिक व पीडब्लूडी अधिकारी मौजूद थे।


वोरा ने दुर्ग शहर की सड़कों की हालत सुधारने कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा से नियमित समीक्षा करने कहा है। कलेक्टर के निर्देश पर दुर्ग शहर की 77 सड़कों का डामरीकरण और पैचवर्क करने 10 करोड़ 15 लाख की लागत से किया जाएगा। वोरा ने पीड्ब्लूडी और नगर निगम अफसरों से कहा है कि सभी कार्य तत्काल शुरू किये जाएं।

मुख्यमंत्री के निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाना चाहिए। सड़क पर गड्‌ढों के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी न होने पाए। इसके लिए अविलंब डामरीकरण और आवश्यकतानुसार पैचवर्क किया जाए।

Exit mobile version