भिलाई। दुर्ग जिले के मरोदा स्थित भिलाई पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सड़क सुरक्षा के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य स्कूल के बच्चों में सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता लाना है। सेमिनार का आयोजन IDFC फर्स्ट बैंक ने CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) एक्टिविटी के तहत CBSE एफिलेटेड इंग्लिश मीडियम भिलाई पब्लिक स्कूल के मदद से संपन्न कराया। इस मौके पर दुर्ग ट्रैफिक पुलिस DSP सतीश ठाकुर चीफ गेस्ट के रूप में शामिल हुए। इस सेमिनार में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।


IDFC फर्स्ट बैंक की ओर से ब्रांच मैनेजर जीतेन्द्र त्रिपाठी, अस्सिटेंट ब्रांच मैनेजर मुकेश प्रजापति और बैंक का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। रोड सेफ्टी अवेयरनेस सेमीनार में स्कूल के करीब 80 छात्र शामिल हुए। सभी छात्र 11वीं और 12वीं क्लास के है। ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर ने स्कूल के बच्चों से ट्रैफिक और रोड सेफ्टी नियम का पालन करने का आग्रह किया। साथ ही अपने घर वालों को भी ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने दुर्ग पुलिस द्वारा पूर्व में चलाई गई 21 डेज चैलेंज अभियान के बारे में भी जानकारी दी।

सेमिनार के दौरान भिलाई पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल हरविंदर कौर ने भी स्कूल के बच्चों से ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा नियम पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि, आज का सेमिनार सफल रहा, मैं दुर्ग ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर जी और IDFC फर्स्ट बैंक की टीम का धन्यवाद करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि, स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए किसी भी सफल कार्यक्रम के पीछे स्कूल मैनेजमेंट की मेहनत होती है। इस दौरान स्कूल एकेडेमिक्स डायरेक्टर डॉ. प्राशि तिवारी और स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

आपको बता दें, भिलाई पब्लिक स्कूल का सेफ कैंपस नेवई थाना के ठीक सामने स्थित है। जहां अभी भी फ्री एडमिशन ओपन है और सिर्फ कुछ ही सीट्स बची है। अधिक जानकारी के लिए आप भिलाई पब्लिक स्कूल, मरोदा, भिलाई-पाटन रोड, नेवई थाना के सामने स्थित स्कूल में संपर्क कर सकते है। या फिर https://www.bhilaipublicschool.com में विजिट कर जानकारी ले सकते हैं, स्कूल के फोन नंबर +91 98271 54445 / +91 77230 83353 पर भी जानकारी ले सकते है और [email protected] पर कांटेक्ट कर सकते हैं। स्कूल कैंपस में साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, फिजिक्स लैब, लाइब्रेरी समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके साथ ही स्कूल में खाली स्पेस हैं, जहां बच्चों की खेल-कूद और शारीरिक फिटनेस का पूरा ख्याल रखा जाता हैं।


