सड़क सुरक्षा परिषद की समीक्षा बैठक संपन्न: MLA वोरा हुए शामिल… बढ़ते हादसों पर जताई चिंता, चालानी कार्यवाही की जगह जागरूकता पर दिया जोर; कुम्हारी फ्लाईओवर और स्मृति नगर TI के साथ हुए हादसे का भी किया जिक्र

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक संपन्न हुई। छत्तीसगढ़ शासन के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा शामिल हुए वहां उन्होंने जिले में दुर्घटनाओं में मौतों के बढ़ते आंकड़ों पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हाल ही में कुम्हारी ओवरब्रिज में एक ही रात में घटित दुर्घटना की पुनरावृत्ति रोकने पर्याप्त कदम उठाए जाएं राजनांदगांव मार्ग में जगह जगह गाड़ियां खड़ी रहती हैं जिससे स्मृति नगर चौकी प्रभारी का दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था।

वोरा ने कहा कि, एक गाइडलाइन जारी कर हाइवे पेट्रोलिंग की गश्त बढ़ाना उचित होगा। उन्होंने जनभावनाओं का मुद्दा उठाते हुए कहा कि लगातार हो रही चलानी कार्यवाही से पहले लोगों में जनजागरण लाने हेतु कैम्प लगाना चाहिए। जहां यातायात नियमों की जानकारी देने के साथ ही त्वरित रूप से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट एवं लाइसेंस बनाने की भी सुविधा हो।

वोरा ने कहा कि, मुख्य मार्गों में बिना मार्किंग के ब्रेकर से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने समय समय पर लगातार रोड मार्किंग करवाई जाए। ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन करने के बाद तुरंत कार्यवाही कर कैट आई, मार्किंग, बेरिकेटिंग एवं रेडियम पेंट कराया जाए। रोड मार्किंग, पेड़ों में पुताई व आकस्मिक रोड सेफ्टी कार्यों के लिए प्रति वर्ष जिलेवार राशि की स्वीकृति की जाए।

वोरा ने कहा कि, स्कूल कॉलेज के बसों की फिटनेस जांच एवं ड्राइवर हेल्पर की समय समय पर ट्रैफिक नियमों पर कॉउंसिलिंग अनिवार्य की जाए। शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक चौराहों में सीसी टीवी कैमरा लगाने का प्रावधान किया जाए । शहर के लिए मांग करते हुए उन्होंने दुर्ग के महमरा एनीकट के दोनों ओर प्रकाश व्यवस्था एवं पुलिस बीट की स्थापना के प्रावधान रखने कहा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

रायपुर लोकसभा में 38 अभ्यर्थी मैदान में: सुबह 7...

रायपुर। रायपुर लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 7 मई की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा। मतदान की समाप्ति 6 बजे शाम को...

हॉकी हब राजनांदगांव से एक और प्लेयर का सिलेक्शन:...

राजनांदगांव। हॉकी नर्सरी राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) की कु.अनिशा साहू का चयन ब्रेडा नीदरलैंड में 18 मई से 31 मई 2024 तक आयोजित है। टूर ऑफ...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का डोर टू डोर जनसम्पर्क...

दुर्ग। प्रचार प्रसार का दौर पांच मई को संध्या पांच बजे खत्म हो गया इसके बाद छह मई को डोर टू डोर जनसंपर्क कांग्रेस...

BSP में एक और हादसा: पैनल बैठाने का चल...

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के SMS 3 में शनिवार-रविवार की देर रात भीषण आग लग गई थी। आग लगने से वहां अफरा तफरी मच...

ट्रेंडिंग