भिलाई में लूट की वारदात का खुलासा: अस्पताल सेक्टर में क्रिसमस के दिन हुआ था कांड… 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

भिलाई। भिलाई में अस्पताल सेक्टर में हुई एक लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। आरोपियों ने 25 दिसंबर 2024 की रात एक युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल और नगदी लूट ली थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और लूटी गई संपत्ति भी बरामद की गई।

भिलाई नगर CSP, सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि, 26 दिसंबर 2024 को, प्रार्थी सुरज तांडी ने थाना भिलाई नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25 दिसंबर की रात जब वह अपनी माताजी के लिए दवाई लेकर लौट रहा था, तब अस्पताल सेक्टर सड़क 11 के पास चार आरोपियों ने उसकी मारपीट की और उसके जैकेट से मोबाइल और 1250 रुपये की नगदी लूट ली। पुलिस ने अपराध क्रमांक 521/2024 धारा 309(6) बीएनएस. का अपराध दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर पुलिस टीम ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। विशेष सूत्रों से जानकारी मिली कि आरोपी अस्पताल सेक्टर के पास दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से लूटी गई एक एंड्रॉइड मोबाइल फोन और 1250 रुपये नगद बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग 31,250 रुपये थी।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. आर. सैमुवल (40 साल), निवासी अस्पताल सेक्टर भिलाई
  2. जोसवा अब्राहम (19 साल), निवासी दया नगर, रिसाली भिलाई
  3. आर. सोनू (24 साल), निवासी अस्पताल सेक्टर भिलाई
  4. राजा (27 साल), निवासी अस्पताल सेक्टर भिलाई

इस कार्यवाही में सउनि. शमित मिश्रा, प्र. आर. प्रेम कुमार सिंह, आर. अनिल गुप्ता, आर. हेमेन्द्र कुर्रे, आर. ईसरार, आर. महेश, आर. तोषण चंद्राकर, आर. बबलू मिश्रा और आर. बिरेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।